ज्योतिष समाधान

Friday, 9 February 2018

महाशिवरात्रि व्रत कब मनाया जाए, इसके लिए शास्त्रों के अनुसार निम्न नियम तय किए गए हैं —दिन के व्रतमें दिनव्यापिनी तिथियाँ ही व्रतादि कर्म करनेके लिये पवित्र मानी गयी हैं । इसी प्रकार रात्रि - व्रतोंमें तिथियोंके साथ रात्रिका संयोग बड़ा श्रेष्ठ माना गया है ।

महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है। जिसे फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को देशभर में वृहद स्तर पर पूर्ण श्रद्घा के साथ मनाया जाता है।

भोेलेबाबा की आराधना के लिए विशेष माने जाने वाले ये त्यौहार इस बार 13 फरवरी 2018, मंगलवार के दिन मनाया जायेगा । जिसके तहत भक्त पूजा-अर्चना, रूद्राभिषेक आैर

वैसे तो वर्ष भर में 12 शिवरात्रियां आती है लेकिन इन सभी में फाल्गुन माह की शिवरात्रि को सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है। वैसे तो इस व्रत को कोई भी रख सकता है लेकिन महिलाएं और लड़कियां इस व्रत को बड़े शौक से रखती है। माना जाता है, इस व्रत के प्रभाव से कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर प्राप्त होता है और जिन महिलाओं का विवाह हो चुका है उनके पति का जीवन और स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है।

ज्योतिषाचार्य गुरुदेव भुबनेश्वर शास्त्री ने बताया की

दिनके व्रतमें दिनव्यापिनी तिथियाँ ही व्रतादि कर्म करनेके लिये पवित्र मानी गयी हैं ।

इसी प्रकार रात्रि - व्रतोंमें तिथियोंके साथ रात्रिका संयोग बड़ा श्रेष्ठ माना गया है ।

महाशिवरात्रि व्रत कब मनाया जाए, इसके लिए शास्त्रों के अनुसार निम्न नियम तय किए गए हैं —

1.   चतुर्दशी पहले ही दिन निशीथव्यापिनी हो, तो उसी दिन महाशिवरात्रि मनाते हैं। रात्रि का आठवाँ मुहूर्त निशीथ काल कहलाता है। सरल शब्दों में कहें तो जब चतुर्दशी तिथि शुरू हो और रात का आठवाँ मुहूर्त चतुर्दशी तिथि में ही पड़ रहा हो, तो उसी दिन शिवरात्रि मनानी चाहिए।

2.   चतुर्दशी दूसरे दिन निशीथकाल के पहले हिस्से को छुए और पहले दिन पूरे निशीथ को व्याप्त करे, तो पहले दिन ही महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता है।

3.   उपर्युक्त दो स्थितियों को छोड़कर बाक़ी हर स्थिति में व्रत अगले दिन ही किया जाता है।

इस दिन शिवरात्रि निशिता काल पूजा का समय 12:09+ से 01:01+ तक होगा।

मुहूर्त की अवधि कुल 51 मिनट की है।

14th तारीख, को महा शिवरात्रि पारण का समय 07:04 से 03:20 तक होगा।

रात्रि पहले प्रहर पूजा का टाइम = 06:05 से 09:20
रात के दूसरा प्रहर में पूजा का टाइम = 09:20 से 12 :35+
रात्रि तीसरा प्रहर पूजा का टाइम = 12:35+ से 03:49+
रात्रि चौथा प्रहर पूजा का टाइम = 03:49+ से सूर्य उदय तक

चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी 2018, मंगवलार 10:34 से प्रारंभ होगी जो 14फरवरी 2018, 00:46 बजे खत्म होगी।

इन राशियों के लिए कैसा

1.मेष राशि- इस महाशिवरात्रि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आपके ग्रहों में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। जिसके कारण आपको अपनी लाइफ में कुछ विशेष परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। पुराने अटके हुए काम बनेंगे उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा पुराना कर्ज चुकाने में सफल होंगे भगवान शंकर की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी परिवारिक व्यापार में आपको अचानक भारी धन लाभ हो सकता है। आप जिस काम को भी मन लगाकर करेंगे सफलता आपके कदम चूमेगी हालांकि आपको परिवारिक विवाद से बच कर रहना है परिवार एक परिवार आपकी सफलता में अड़चन बन सकता है। महालक्ष्मी की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी परिवार में आपको अपनी मां का सहयोग सबसे अधिक मिलेगा। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

2.कर्क राशि- इस महाशिवरात्रि आपको अपने जीवन में सफलता के नए अवसर प्राप्त होंगे आप अपनी किस्मत खुद बदलने की क्षमता रखते हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से आपको भारी लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। आपको अपने व्यापार को और बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे परिवार में सुख शांति हो पर आप ऐसा बना रहेगा आने वाले समय में आप को तेजी से प्रगति करने के लिए दोस्तों और परिवार के बड़े बुजुर्गों की मदद लेनी पड़ सकती है इस महाशिवरात्रि आपके ऊपर भगवान शंकर की दया दृष्टि बनी रहेगी। आपके ग्रहों के अनुसार आपको सत्ता शासन का भरपूर सहयोग मिलेगा। किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है इसलिए किसी पर भी भरोसा करने से पहले सच्चाई के बारे में जांच पड़ताल जरूर कर लें महालक्ष्मी की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी।

3.सिंह राशि- बदलाव प्रकृति का नियम है। आपको अपने जीवन में नया बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस महाशिवरात्रि से आपका अच्छा समय शुरु हो रहा है। आप को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना नजर आ रही है। इसके साथ-साथ पुराने अटके हुए काम बनेंगे। इनकम के क्षेत्र में तेजी से बढ़ोतरी होगी जिससे आपके परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा। भगवान शंकर की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी। परिवार में आपको अपने भाई का सहयोग सबसे अधिक मिलेगा स्थानांतरण की संभावनाएं नजर आ रही है यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें मां लक्ष्मी जी की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी साधनों में वृद्धि होगी।

4.तुला राशि- इस महाशिवरात्रि आपको अपने जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से आपको अचानक भारी धन लाभ होने की संभावना है। आपको अपने व्यापार को बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे आपके व्यापार के कार्यक्षेत्र में तेजी से बढ़ोतरी होगी जिससे आप का लाभ भी बढ़ेगा। अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आपके लिए साल 2018 लाइफ चेंजिंग साबित हो सकता है। महालक्ष्मी की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। व्यापार में हद से ज्यादा किसी पर भी भरोसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए खास तौर पर व्यापार में सावधान रहने की आवश्यकता है। भगवान शंकर की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी आप जो भी काम करेंगे आपको सफलता जरूर मिलेगी।

5.मीन राशि- इस महाशिवरात्रि आपकी भेंट किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आपके बिजनेस को तेजी से बढ़ाने में आपकी मदद करेगा इसके साथ-साथ किसी खास मित्र के जीवन में आने से आपके जीवन की खुशियां भी बढ़ेंगी मां लक्ष्मी की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी परिवार में सभी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा टीम लीडर के तौर पर आपके लिए साल 2018 सबसे अच्छा रहेगा। आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है जो आपको दूसरों से खास बनाती है। आने वाले समय में आपका यही सफलता का सबसे बड़ा हथियार बनेगा। किसी खास मित्र की तरफ से विश्वासघात मिलने की संभावना नजर आ रही है। इसलिए मित्रों के प्रति थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। हर किसी को मित्र बनाने से आपको नहीं मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में सभी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

गुरुदेव bhubneshwar
Kasturwa nagar
Parnkuti asram guna

09893946810

No comments: