(पूजन समग्री कम और ज्यादा कर सकते है )
=================================
1】हल्दीः--------------------------50 ग्राम
२】कलावा(आंटी)-------------100 ग्राम
३】अगरबत्ती------------------- 3पैकिट
४】कपूर------------------------- 50 ग्राम
५】केसर------------------------- 1डिव्वि
६】चंदन पेस्ट ------------------ 50 ग्राम
७】यज्ञोपवीत ----------------- 11नग्
८】चावल------------------------ 05 किलो
९】अबीर-------------------------50 ग्राम
१०】गुलाल, -----------------10 0ग्राम
११】अभ्रक-------------------
१२】सिंदूर --------------------100 ग्राम
१३】रोली, --------------------100ग्राम
१४】सुपारी, ( बड़ी)-------- 200 ग्राम
१५】नारियल ----------------- 11 नग्
१६】सरसो----------------------50 ग्राम
१७】पंच मेवा------------------100 ग्राम
१८】शहद (मधु)--------------- 50 ग्राम
१९】शकर-----------------------0 1किलो
२०】घृत (शुद्ध घी)------------ 01किलो
२१】इलायची (छोटी)-----------10ग्राम
२२】लौंग मौली-------------------10ग्राम
२३】इत्र की शीशी----------------1 नग्
२४】रंग लाल----------------------10ग्राम
२५】रंग काला --------------------10ग्राम
२६】रंग हरा -----------------------10ग्राम
२७】रंग पिला ---------------------10ग्राम
२८】चंदन मूठा--------------------1 नग्
२९】धुप बत्ती ---------------------2 पैकिट
=============================
३०】सप्तमृत्तिका
1】 हाथी के स्थान की मिट्टि-----------50ग्राम
२】घोड़ा बांदने के स्थान की मिटटी--50ग्राम
३】बॉबी की मिटटी---------------------50ग्राम
४】दीमक की मिटटी-------------------50ग्राम
५】नदी संगम की मिटटी---------------50ग्राम
६】तालाब की मिटटी-------------------50ग्राम
७】गौ शाला की मिटटी-----------------50ग्राम
राज द्वार की मिटटी-----------------------50ग्राम
============================
३१】पंचगव्य
१】 गाय का गोबर -----------------50 ग्राम
२】गौ मूत्र-----------------------------50ग्राम
३】गौ घृत------------------------------50ग्राम
4】गाय दूध----------------------------50ग्राम
५】गाय का दही ---------------------50ग्राम
=============================
३२】सप्त धान्य-कुलबजन--------100ग्राम
१】 जौ-----------
२】गेहूँ-
३】चावल-
४】तिल-
५】काँगनी-
६】उड़द-
७】मूँग
=============================
३३】कुशा
३४】दूर्वा
35】पुष्प कई प्रकार के
३६】गंगाजल
३७】ऋतुफल पांच प्रकार के -----1 किलो
38】पंच पल्लव
१】बड़,
२】 गूलर,
३】पीपल,
४】आम
५】पाकर के पत्ते)
=============================
३९】बिल्वपत्र
४०】शमीपत्र
४१】सर्वऔषधि
४२】अर्पित करने हेतु पुरुष बस्त्र
४३】मता जी को अर्पित करने हेतु
सौ भाग्यवस्त्र
44】
४५】 बस्त्र
१】सफेद कपड़ा 5 मीटर
२】लाल कपड़ा 5 मीटर
४६】पंच रत्न ( जितनी मूर्ती हो)
४७】दीपक
४८】तुलसी दल
४८】केले के पत्ते
(यदि उपलब्ध हों तो खंभे सहित)
49】बन्दनवार
50】पान के पत्ते ------------11 नग
51】रुई
५२】भस्म
53】ध्वजालाल-1 -
ध्वजा =1हाथ हाथ चौडी और 3,5,7,हाथ लम्बी होना चाहिये ।
पताका =1हाथ चौड़ी 3,5,7,हाथ लम्बी हो
महाध्वज=का बांस 10,16,21,या 23,का होबे
महाध्वज का नाप 3हाथ चौडा 5या 10हाथ लम्बा हो
ध्वजा
3=पीली
3=लाल
2=काली
1=हरी
3=सफेद
1=इन्द्र की पूर्व में पीली, बाहन हाथी
2=अग्नी की अग्निकोण में लाल, सफेद रंग का मेडा
3=यम की दक्षिण में काली,बाहन लाल रँग का भेसा
4= नैऋत्ययी नैऋत्य में नीली, में सफेद,रंग का सिंह
5=बरुण की पश्चिम मे,बाहन हरे रंग की मछली
6=बायु की वायव्य में धूमिल, बाहन काले रंग का हिरन
7=सोम की उत्तर में हरी,सुबर्ण के जैसा घोडा
8=ईशान की ईशान में सफेद लगानी चाहिये ।लाल बैल
दो ध्वजाएँ ब्रह्मा और अनन्त की विशेष होती है,
ब्रह्मा की सफेद या लाल ध्वजा ईशानकोण और पुर्व् के मध्य मे में बाहन सफेद रंग का हंस
और अनन्त की पीली सफेद या काली ध्वजा नैऋत कोण और पश्चिम के मध्य में लगानी चाहिए । बाहन गरुण
इन ध्वजाओं में सुविधानुसार वाहन और आयुध भी चित्रित किये जाते हैं ।
ध्वजा की ही तरह पताकाएं भी लगाई जाती है इन पताकाओं की दिशा और रङ्ग भी ध्वजाओं के समान ही हैं ।पताकाएं चौकोर होती है
पताका
3=पीली
3=लाल
2=काली
1=हरी
3=सफेद
1=पूर्व की पताका मे आयुध बज्र होता है
2=अग्नी कोण मे आयुध तलवार होता है
3=दक्षिण मे आयुध दण्ड होता है
4=नैऋत्यकोण की पताका मे आयुध खंग होता है
5=पश्चिम दिशा मे आयुध पाश होता है
6=वायव्यकोण की पताका मे आयुध अंकुश होता है
7=उत्तर दिशा मे आयुध गदा होती है
8=ईशान कोण की पताका मे आयुध त्रिशूल होता है
9=पूर्व और ईशान कोण के मध्य मे आयुध कमण्डलू
10=पश्चिम और नैऋत्य मे आयुध चक्र होता है
एक सबसे बड़ा महाध्वज सबसे उँचा होता है ।उसका बांस 10,16,21,या 23,हाथ का हो।उस पर घुगरू, चवर, घंटी हो
तोरण
=पूर्व मे पीपल
पश्चिम मे गूलर
उत्तर मे पाकर
दक्षिण मे गूलर
आयुध
पूर्व मे शंख बरगद
पश्चिम मे गदा पीपल
उत्तर मे पदम
दक्षिण मे चक्र गूलर
============================55】 ब्राहम्णो के द्वारा अनुष्ठान करवा रहे है तो उनके लिए नित्य उपयोगी सामान
=================================
सावुन नहाने के---------------10
सावुन कपड़े धोने के --------10
सर्फ कपडे धोने का ---------1 किलो
मंजन -------------------------100ग्राम
तेल ----------------------------100ग्राम
-------------------------------------------------------------56】========ब्राह्मण बरण सामग्री=======
1】धोती
२】दुपट्टा
३】आंगोछा
४】आसन
५】माला
६】गौमुखी
७】लोटा
८】पंचपात्र
९】चमची
१०】तष्टा
११】अर्घा
१२】 डाभ अंगूठी
=============================५७】=========नवग्रह समिधा=======
१】आक
२】 छोला
३】खैर
४】आंधी झाड़ा
५】पीपल
६】उमर(गूलर)
७】शमी
८】दूर्वा
९】कुशा
============================
1=जलाधीवास
2=गन्धादी वास
4=पुष पादी वास
5=धान्यादी वास
6=फलादी वास
7=ओषध्यादी वास
8=बश्त्रादी वास
9=घ्रतादि वास
10=शक्रादी वास
11=मिष्ठानआदी वास
12=श्य्यादी वास