ज्योतिष समाधान

Tuesday, 13 June 2017

आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर विज्ञान का वह कौन सा तरीका है जिससे तांत्रिक यह चमत्कार दिखाते हैं।

आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर विज्ञान का वह कौन सा तरीका है जिससे तांत्रिक यह चमत्कार दिखाते हैं।

तो चलिए अब देखते हैं वह तरीका जिससे तांत्रिक कुछ बुदबुदाते हुए पानी के छींटे मारकर खोपड़ी में आग पैदा कर देता है।

स्प्रिट,
फास्फोरेट
और पोटास का घोल बनाकर खोपड़ी और दूसरी हड्डियों पर इसकी तीन चार परत चढा दी जाती है।

इसके बाद जब भी जरुरत होती है तांत्रिक कुछ भी बुदबुदाते हुए पानी का छींटा मारते हैं। असल में यह पानी नहीं सल्फयूरिक एसिड होता है जो खोपड़ी पर चढ़े स्प्रिट, फास्फोरेट और पोटास के परत का स्पर्श करते ही अंगारों को पैदा कर देता है।

No comments: