ज्योतिष समाधान

Sunday, 4 June 2017

सूर्य: यदि कुंडली मे सूर्य ग्रह कमज़ोर है तो सिर दर्द ,रक्त चाप,आँख की समस्या कमज़ोरी,हड्डी मे समस्या,प्रशासनिक पद/सरकारी नौकरी मिलने मे समस्या,पिता की स्थिति/संबंध इत्यादि से संबंधित दिक्कत की संभावना इत्यादि


किस गृह के कमज़ोर होने पर कौन सी बीमारी की संभावना किस ग्रह के कमज़ोर होने पर कौन सी बीमारी की संभावना:- मित्रों आज हम पूर्ण/आंशिक रूप से कमज़ोर ग्रह के कारण कौन सी बीमारी हो सकती है उसके बारे मे बात करेंगे।

सूर्य:- 🌞🌞🌞🌞🌞🌞

यदि कुंडली मे सूर्य ग्रह कमज़ोर है तो सिर दर्द ,रक्त चाप,आँख की समस्या कमज़ोरी,हड्डी मे समस्या,प्रशासनिक पद/सरकारी नौकरी मिलने मे समस्या,पिता की स्थिति/संबंध इत्यादि से संबंधित दिक्कत की संभावना इत्यादि

चंद्रमा:-

इस ग्रह के कमज़ोर होने पर हृदय ,खून,फेफड़ा और अन्य शरीर के लिक्विड एलिमेंट पर प्रभाव ।चिड़चिड़ापन,शारीरिक समस्या,दवा का धीरे धीरे फायदा करना माता की स्थिति इत्यादि,

मंगल :-

इस ग्रह के कमज़ोर होने पर एलरजी,बोन मैरो,हीमोग्लोबिन,सिर और पाइल्स,एबॉर्शन एवं छोटे भाई के प्रभावित एवं चोट -चपेट की संभावना इत्यादि

बुद्ध-

ग्रह के कमज़ोर होने पर स्किन एलर्जी, गले और आवाज़, low I.Q, गरदन से संबंधित समस्या इत्यादि

गुरु- गुरु ग्रह के कमज़ोर होने पर लिवर,गाल ब्लैडर, मोटापा( शरीर मे चर्बी का जमना) शुगर,पीलिया,कैंसर इत्यादि की समस्या।

शुक्र-

शुक्र ग्रह के कमज़ोर होने पर यूरिनरी ब्लैडर,इंटेस्टाइन,पैंक्रियास,टियर ग्लैंड और किडनी,चेहरे से संबंधित,गठिया,मोतियाबिंद,अपेंडिक्स,यूटेरस से संबंधित समस्या हो सकती है। 🐠🙏🐠🙏🐠🙏🐠🙏

शनि:-

इस ग्रह के कमज़ोर होने पर नर्वस सिस्टम, बड़ी आंत,lymphatic systam,leg,feet,लंबी बीमारी,क्रोनिक बीमारी,गठिया,लकवा,दांत ,त्वचा ,पैर मे sweling,इत्यादि की समस्या होने की संभावना होती है। राहु:- इस ग्रह के कमज़ोर होने पर phobias, incurable disease,toxicity due to poison, confusion,स्वाश रोग,खांसी, भावानरहित, लाईलाज बीमारी इत्यादि की संभावना होती है।वाद-विवाद झगड़ा-लड़ाई,पदहीन, घरहीन,पुत्रहीन,दुर्घटना,हार्ट अटैक,विधवा योग,मूर्ख स्वभाव,कटुभाषी,जेल कारक ,कैंसर,टीबी इत्यादि केतु:- इस ग्रह के कमज़ोर होने पर उपरोक्त राहु की तरह समस्या,नपुंसकता,दीर्घ रोग ,चिकेन पोक्स इत्यादि

No comments: