ज्योतिष समाधान

Wednesday, 9 August 2017

जन्माष्टमी पर लड्डू झूले वाले कान्हा जी को मक्खन और लड्डू खिलाने से संतान सुख मिलता है। मिश्री का भोग मिश्री का भोग लगाने से अच्छी नौकरी मिलेगी।

【१】लड्डू गोपाल को खीर का भोग लगायें खीर का भोग लगाने से आपको मकान और धन की प्राप्ति हो सकती है।
【२】 दही-मक्खन का भोग दही मक्खन का भोग लगाने से आप हमेशा निरोगी और स्वस्थ रहेंगे।
【३】 देशी घी का भोग देशी घी से पूजा करने से सुख, शांति, समृद्दि प्राप्त होगी।
【४】लड्डू झूले वाले कान्हा जी को मक्खन और लड्डू खिलाने से संतान सुख मिलता है। मिश्री का भोग मिश्री का भोग लगाने से अच्छी नौकरी मिलेगी।
【५】बर्फी का भोग लगायें बर्फी का भोग लगाने से सारे कर्जे माफ हो जायेंगे।
【६】इलायची वाले दूध का भोग इलायची वाले दूध का भोग लगाने से समृद्धि हासिल होती है। राधा-कृष्ण की पूजा राधा-कृष्ण की पूजा करने से शादी जल्दी और मनचाही होती है।

No comments: