१केल्शियम का
४चमत्कारों के पीछे कुछ रसायनों का कमाल होता है। आईये इनके बारे में जानते हैं।
1. पानी से दीये या लैंप जलाने के लिए नीचे कैल्शियम कार्बाइड के कुछ टुकड़े डाले जाते हैं । पानी डालते ही रसायनिक क्रिया होगी और एसिटिलीन गैस पैदा होगी । एसिटिलीन गैस तेज चमक से जलती हैं । 1918 ई० में मरे मुस्लिम फ़कीर साईं बाबा भी इसी चमत्कार से भक्तों को आश्चर्य चकित करते थे ।
2. हड्डी पर फ़ास्फ़ोरस या गन्धक लगाकर सुखा दें । बाद में पानी के छींटे मारने पर धुंआ निकलता है ।
3. अकरकरा और नौसादर को घीक्वार के रस में पीसकर पैरों के तलवों पर अच्छी तरह मल लिया जाता हैं , फिर पैर गर्म आग या अंगारों पर रखने से नहीं जलते हैं ।
4. अलमुनियम के सिक्के पर मरक्यूरिक क्लोराइड का घोल चडा दें । पानी से गीली हथेली में पकडने से सिक्का राख में बदल जाता है ।
5. आक के दूध से हाथ पर ” राम ” लिखें ।इसके बाद सुखा लें । बाद में राख मलने पर अदृश्य लिखा हुआ ” राम ” चमकने लगेगा ।
6. कागज की कढ़ाई बनाकर उसकी तली में फिटकरी , सुहागा , और नमक का लेप कर देने से उसमें सरसों का तेल रखकर पकौड़ी बनाई जा सकती है , कागज नहीं जलेगा ।
7. चमकीली पन्नी में सोडियम का चूर्ण लगायें । मिट्टी के तेल से भिगोये हुये रूमाल के बीच में रखें । मिट्टी के तेल के सम्पर्क में नहीं जलेगा । लेकिन गीले हाथ में आते ही जल उठेगा ।
8. फ़ास्फ़ोरस मुंह में रखकर बाहर थूक देने पर जल उठता है ।
9. साँप की केंचुली की बत्ती बनाकर तेल भरे दीपक में जला देने पर सर्वत्र साँप ही साँप रेंगते दिखाई पड़ते है।
No comments:
Post a Comment