जय माँ काली! नमो शैलपुत्री शिवा शम्भुरानी । उमा अम्बिका विश्व की है भवानी।
तू ही सृष्टिकरणी सब कष्टहरणी। तू ही मौनधरणी महादेव वरणी।
नमो क्रोधिनी कालिका वेगधारी । सुनो कान दे माँ विनती हमारी ।
नमो मात गिरिजा करो आस पूरी । नमो अम्बा माता करो दुःख दूरी। kinkars.blogspot.com
करो दूर मेरे जित्ते पाप भारे। परायो अनिदिन दुआरे तिहारे ।
बिना कौन तेरे हित है हमारी । कहो कौन के द्वार पे मैं पुकारूँ।
बजे शंख वीणा नफारी नगाड़े। रहे भीड़ तेरे सदा ही द्वारे।
रहूँ मैं महादीन होके तेरी । न दूजा भरोसा सुनो मात तेरी ।
खड़े हाथ जोड़े सेवक दुखारी। करे आरती स्वच्छ पूजा तुम्हारी ।
No comments:
Post a Comment