ग्रहा राज्यं प्रयच्छन्ति ग्रहा राज्यं हरन्ति च ।
ग्रहैर्व्याप्तमिदं सर्वं त्रैलोक्यं सचराचरं ।।
यह सम्पूर्ण जगत ग्रहों के अधीन है ।ग्रह मनुष्य को राजा भी बना देते हैं और भिखारी भी अतः ग्रह सदैव पूजनीय हैं ।जो मनुष्य ग्रहों की पूजा करता है वह इस संसार में तो सुख प्राप्त करता ही है अपितु परलोक में भी सुखी रहता है ।
जो मनुष्य अज्ञानता वश ज्योतिष को नहीं मानते हैं वे कूप में पडे हुए मेढक की भांति होते हैं जिन्हें पूरा संसार उस कुंए में ही दिखाई देता है ।
No comments:
Post a Comment