ज्योतिष समाधान

Sunday, 10 September 2017

नवरात्र पूजा के लिए हवन सामग्री

नवरात्र पूजा के लिए हवन सामग्री

कूष्माण्ड (पेठा),
15 पान,
15 सुपारी,
लौंग 15 जोड़े,
छोटी इलायची 15,
कमल गट्ठे 15,
जायफल 2,
मैनफल 2,
पीली सरसों,
पंच मेवा,
सिन्दूर,
उड़द मोटा,
शहद 50 ग्राम,
ऋतु फल 5,
केले,
नारियल 1,
गोला 2,
गूगल 20 0ग्राम,
लाल कपड़ा, चुन्नी,
गिलोय,
सराईं 5,
आम के पत्ते,
सरसों का तेल,
कपूर,
पंचरंग,
केसर,
लाल चंदन,
सफेद चंदन,
सितावर, कत्था,
भोजपत्र,
काली मिर्च,
मिश्री,
अनारदाना ।
सवा पांच सेर सामग्री का प्रमाण :

चावल 1.5 किलो,
घी एक किलो,
जौ 1.5 किलो,
तिल 2 किलो,
बूरा तथा सामग्री श्रद्धा के अनुसार।
अगर,
तगर,
नागर मोथा,
बालछड़,
छाड़छबीला,
कपूर कचरी,
भोजपत्र,
इन्द जौ,
सितावर,
सफेद चन्दन प्रत्येक एक रुपये का लेकर सामग्री में मिलावें।
आम या ढाक की सूखी लकड़ी 20 किलो।
नवग्रह की नौ समिधा

(आक, ढाक, कत्था, चिरचिटा, पीपल, गूलर, जांड, दूब, कुशा)।

No comments: