ज्योतिष समाधान

Saturday, 10 June 2017

तिथि प्रहर संयुक्ता तारकावार मिश्रिता । अग्निभिश्च हरेद्भागम् शेषे सत्वरजस्तमा ।। सत्वे तात्कालिकी सिद्धी रजसा तु बिलंबकम् । तमसा निष्फ़लं कार्यं ज्ञातब्यं प्रश्न कोबिदै ।। अर्थ:-- तिथि, प्रहर, नक्षत्र एवं वार को जोड़ दें, तथा इसमें तीन का भाग दे दें । शेष अगर 1. 2. 3. हो तो, 1 हो तो सत्व अर्थात कार्य तत्काल पूर्ण होगा । 2 बचे तो रजस सिद्धि अर्थात कार्य तो होगा, लेकिन बिलम्ब से । अगर शेष 3 या 0 बचे तो तमसा सिद्धि अर्थात कार्य निष्फल होगा, अर्थात पूर्ण नहीं होगा ।।


किसी भी ग्रह दोषों के निवारण हेतु जो कर्म किया जाता है अथवा देव-प्रतिष्ठा, गृह-प्रवेश, यज्ञोपवीत जैसे सभी कर्मों में ये अनिवार्य होता है, की अग्निवास देखकर ही यज्ञ (हवन) किया जाय अन्यथा कर्म निष्फल हो जाते हैं ।।

=======≠=========÷÷÷÷÷÷===================================================
तिथि प्रहर संयुक्ता तारकावार मिश्रिता ।
अग्निभिश्च हरेद्भागम् शेषे सत्वरजस्तमा ।।
सत्वे तात्कालिकी सिद्धी रजसा तु बिलंबकम् ।
तमसा निष्फ़लं कार्यं ज्ञातब्यं प्रश्न कोबिदै ।।

अर्थ:--

तिथि, प्रहर, नक्षत्र एवं वार को जोड़ दें, तथा इसमें तीन का भाग दे दें ।

शेष अगर 1. 2. 3. हो तो, 1 हो तो सत्व अर्थात कार्य तत्काल पूर्ण होगा ।

2 बचे तो रजस सिद्धि अर्थात कार्य तो होगा, लेकिन बिलम्ब से ।

अगर शेष 3 या 0 बचे तो तमसा सिद्धि अर्थात कार्य निष्फल होगा, अर्थात पूर्ण नहीं होगा ।।

==========================================================================

शिव वास देखने का मुहूर्त:-

सैकातिथि से अभिप्राय है, शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से अमावस्या तक तिथियों की कुल संख्या 30 होती है ।

इस तरह से कोई भी मुहूर्त देखने के लिए 1 से 30 तक की संख्या को ही लेना चाहिए ।।

तिथी च द्विगुणी कृत्वा तामे पञ्च समाजयेत ।।
सप्तभि (मुनिभिः) हरेद्भागं शेषे शिव वाससं ।।

एक शेषे तू कैलाशे, द्वितीये गौरी संनिधौ ।।
तृतीये वृष भारुढौ सभायां च चतुर्थके ।।
पंचमे तू क्रीडायां भोजने च षष्टकं ।।
सप्तमे श्मशाने च शिववास: प्रकीर्तितः ।।

अर्थ:-

तिथि को दुगुना करें, उसमे पांच को जोड़ देना चाहिए, कुल योग में, 7 का भाग देने पर, 1.2.3. शेष बचे तो इच्छा पूर्ति होता है, शिववास अच्छा बनता है ।

बाकि बचे तो हानिकारक होता है, शुभ नहीं है ।।

इसे इस प्रकार समझना चाहिए ...

१.कैलाश अर्थात = सुख,
२. गौरिसंग = सुख एवं संपत्ति,
३.वृषभारूढ = अभिष्ट्सिद्धि,
४.सभा = सन्ताप,
५.भोजन = पीड़ा,
६.क्रीड़ा = कष्ट,
७.श्मशाने = मरण ।।

अग्नि वास:- शैकातिथि वार कृतायुयाप्ता शेषे गुणभ्रे भुवि अग्निवासः ।।

अर्थ:- तिथि और वार को जोड़ कर, उसमे चार का भाग देने पर, तीन व शून्य बचे तो, भूमि पर अग्निवास माना जाता है ।।

pndit
bhubneshwar
Kasturwaangar parnkuti guna
०9893946810

No comments: