Saturday, 11 May 2024

दोष देखना

और दूसरी कटोरी खाली रखें जिसमें

आपको सरसों के 8 दाने

बिल्कुल साफ करके पोंछ करके रखने है सुखी कटोरी में

और जिस कटोरी में जल भरा हुआ है उसे भी अपने सामने रख लें और जिस कटोरी में दाने डाल कर रखे हुए हैं वह भी आपके सामने रख ले

अब उपरोक्त मंत्र की माला का जाप कर ले

उसके बाद कटोरी में रखे दानों को राइट हैंड (दांये हाथ) की हथेली में रखें और लेफ्ट हैंड (बांये हाथ)से उसे ढक लें

फिर उसके बाद आप उपरोक्त मंत्र को आठ बार जाप करें

और उन दानों को जल से भरी हुई कटोरी में डाल दे

अब आपको देखना यह है कि कितने दाने जल के ऊपर ऊपर *तैर* रहे हैं

जो डूब जाए उन्हें ना देखें केवल जो जो दानी तैर रहे हैं पानी में उनको आपको गिनना है कितनी संख्या में है

जितनी संख्या होगी उसके अनुसार आपका दोष का निराकरण देख ले

अगर आप की कटोरी में

एक (1) दाना तैर रहा है तो आपको भूत दोष है

(2) दो दाने तैर रहे हैं तो क्षेत्रपाल का दोष है

(3) तीन दाने तैर रहे हैं तो शौकीनी दोष माने

(4) चार दाने तैर रहे हैं तो भूतनी दोष माने

(5) पांच दाने तैर रहे हैं तो आकाश देवी का दोष माने

(6) छः दाने तैर रहे हैं तो जल देवता का दोष माने

(7) सात दाने तैर रहे हैं तो कुलदेवी का दोष जाने

(8) आठ दाने तैरे तो अपने गौत्र का दोष जाने यानी कि अपने जो भी गोत्र है और उसका दोष जाने

यदी सभी दाने डूब जाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं है

जो भी दोष नजर आता हे उसी अनुसार निराकरण करवायें या करें तो आपको जल्द ही आराम महसूस होगा ।

gurudev 

Bhubneshwar

9893946810

No comments:

Post a Comment