🌼 श्राद्ध पक्ष 🌼
एकादशी के दिन श्राद्ध नहीं होता।
शास्त्र की आज्ञा है कि एकादशी के दिन श्राद्ध नहीं करना चाहिये। पुष्कर खंड में भगवान शंकर ने पार्वतीजी को स्पष्ट रूप से कहा है ,जो एकादशीके दिन श्राद्ध करते हैं तो श्राद्ध को खाने वाला और श्राद्ध को खिलाने वाला और जिसके निमित्त वह श्राद्ध हो रहा है वह पितर, तीनों नर्क गामी होते हैं। उसके लिए ठीक तो यही होगा कि वह उस दिन के निमित्त द्वादशी को श्राद्ध करें। तो हमारे महापुरुषों का कहना है कि अगर द्वादशी को श्राद्ध नहीं करें और एकादशी को करना चाहे तो पितरों का पूजन कर निर्धन ब्राह्मण को केवल फलाहार करावे। भले ही वह ब्राह्मण एकादशी करता हो या ना करता हो। लेकिन हमें उस दिन उसे फलाहार ही करवाना चाहिए।
एकादशी के दिन अन्न का निषेध वाक्य मिलता है ,इस नियम अनुसार श्राद्ध का भी मना कह दिया गया है श्राद्ध का अन्न से गहरा संवंध है व्रत के दिन वैकल्पिक व्यवस्था एकादशी नियम की जो कहीहै उसी नियम से श्राद्ध की व्यवस्था कही गई है। अतः श्राद्ध करना आवश्यक ही है यदि पिण्डदान भी करना है तो फल आदि की पिष्टी का भी वर्णन श्रीराम के द्वारा किये गए श्राद्ध में मिलता है।
No comments:
Post a Comment