ज्योतिष समाधान

Wednesday, 21 October 2020

नवरात्रि दुर्गा पूर्ण हवन सामग्री

========नवग्रह समिधा=======

१】आक
२】 छोला
३】खैर
४】आंधी झाड़ा
५】पीपल
६】उमर(गूलर)
७】शमी
८】दूर्वा
९】कुशा ============================

नवरात्र पूजा के लिए  साधारण विशेष आहुतियों के लिए जैसे हवन सामग्रि

तीली से आधा चावल 
चावल से आधा जौ
जैसे तीली  3 किलो
तो': चावल 1 किलो 500 ग्राम
जौ 7500 ग्राम
शकर
घी
हवन सामग्री पैकिट

अब बाकी सामग्री का विधान तो है पर अनुमानित ही करते है ।

कूष्माण्ड (पेठा),
15 पान,
15 सुपारी,
लौंग 15 जोड़े,
छोटी इलायची 15,
कमल गट्ठे 15,
जायफल 2,
मैनफल 2,
पीली सरसों,
पंच मेवा,
सिन्दूर,
उड़द मोटा,
शहद 50 ग्राम,
ऋतु फल 5,
केले,
नारियल 1,
गोला 2,
गूगल 20 0ग्राम,
लाल कपड़ा, चुन्नी,
गिलोय,
सराईं 5,
आम के पत्ते,
सरसों का तेल,
कपूर,
पंचरंग,
केसर,
लाल चंदन,
सफेद चंदन,
सितावर, कत्था,
भोजपत्र,
काली मिर्च,
मिश्री,
अनारदाना ।
बूरा तथा सामग्री श्रद्धा के अनुसार।
अगर,
तगर,
नागर मोथा,
बालछड़,
छाड़छबीला,
कपूर कचरी,
भोजपत्र,
इन्द जौ,
सितावर,

आम या ढाक की सूखी लकड़ी 20 किलो।
नवग्रह की नौ समिधा
नवरात्र चाहे जितने भी पवित्र तरीके से क्यों न मनाए जाते हों,
लेकिन इस अवसर पर देवी की मूर्तियां बनाने में जिस खास तरह की मिट्टी का इस्तेमाल होता है, वह मिट्टी सोनागाछी से आती है।
सोनागाछी कोलकाता का रेडलाइट इलाका है।
दुर्गा मां ने अपनी भक्त वेश्या को वरदान दिया था कि तुम्हारे हाथ से दी हुई गंगा की चिकनी मिट्टी से ही प्रतिमा बनेगी।
उन्होंने उस भक्त को सामाजिक तिरस्कार से बचाने के लिए ऐसा किया।
तभी से सोनागाछी की मिट्टी से देवी की प्रतिमा बनाने की परम्परा शुरू हो गई। महालया के दिन ही दुर्गा मां की अधूरी गढ़ी प्रतिमा पर आंखें बनाई जाती हैं, जिसे चक्षु-दान कहते हैं। इस दिन लोग अपने मृत संबंधियों को तर्पण अर्पित करते हैं और उसके बाद ही शुरू हो जाता है देवी पक्ष। दुर्गा अपने पति शिव को कैलाश में ही छोड़ गणेेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दस दिनों के लिए अपने पीहर आती है।

××××××××××××××××××××××××××××××

संपर्क -किसी भी प्रकार की पूजा जैसे -
सतचण्डीपाठ ,
नवरात्रिपाठ ,
महामृत्यंजय ,
वास्तु पूजन, ग्रह प्रवेश ,

श्री मदभागवत कथा,
श्री राम कथा , करवाने हेतु
एबम ज्योतिष द्वारा समाधान,आदि की जानकारी के
लिए

××××××××××××××××××××××××××××××

संपर्क सूत्र पंडित -परमेश्वर दयाल शास्त्री (मधुसुदनगड़) 09893397835 =============================

पंडित-भुबनेश्वर दयाल शास्त्री (पर्णकुटी गुना) 09893946810 ============================

पंडित -घनश्याम शास्त्री(parnkuti guna ) 09893983084 =============================

विशेष संपर्क
कस्तूरवा नगर पर्णकुटी आश्रम
गुना ऐ -बी रोड दा होटल सारा के सामने 09893946810
=================
अगर कोई समान छूट गया हो तो इसमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे  हमारा प्रयास प्रसिद्धि पाना नही केवल जान सहयोग की भावना है ।

No comments: