ज्योतिष समाधान

Saturday, 7 January 2017

2017 का पहला पुष्य नक्षत्र 13 जनवरी

वर्ष 2017 का पहला पुष्य नक्षत्र 13 जनवरी शुक्रवार को रहेगा। साथ ही तीन साल बाद इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को आ रही है। यह संक्रांति इसलिए भी खास होगी क्योंकि इसके ठीक एक दिन पहले 13 जनवरी को खरीदी का महा मुहूर्त पुष्य नक्षत्र रहेगा। यह वर्ष 2017 का यह पहला पुष्य नक्षत्र होगा। इस बार संक्रांति से जो खरीदी शुरू होगी वो पूरे साल चलेगी, क्योंकि वर्ष 2017 में 13 बार खरीदी के लिए पुष्य नक्षत्र आएगा।

कुछ जगह मुहूर्त को लेकर भ्रम की स्थिति 14 जनवरी को सूर्य के उत्तरायण होने पर शुभता की शुरुआत होगी।
पंडित bhubneshwarशास्त्री बताते हैं संक्रांति पूर्व खरीदी का पुष्य नक्षत्र का आना दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। संक्रांति से पूरे साल लोग खूब खरीदारी कर सकेंगे।

12 की रात्रि 1 बजकर 58 मिनिट से पुष्य नक्षत्र शुरु होगा जो 13 को दिनभर और देर रात्रि 1 बजकर 12 मिनिट तक लगभग 24 घंटे रहेगा।

इस दौरान स्नान, दान का पुण्यकाल शुरु होगा, जो दिनभर रहेगा।

सुबह 7 बजर 14 मिनट पर सूर्योदय से शाम 4 बजर 26 मिनट तक प्रीति योग का संयोग भी बन रहा है।

27 योगों में यह योग परस्पर प्रेम बढ़ाने वाला है।

पुष्य नक्षत्र पर 13 जनवरी को लोग दिनभर खरीदारी कर सकते हैं।

पंडित

bhubneshwar

kasturwa ngar parnkuti guna
09893946810

No comments: