अच्छे स्वास्थ्य और रोगों से छुटकारा पाने के लिए कुछ विशेष प्राकृतिक सामग्रियों से हवन का महत्व बताया गया है। पूजन-कर्म के साथ इन विशेष हवन सामग्रियों से हवन स्वयं या किसी योग्य ब्राह्मण से कराएं और निरोगी जीवन का लुत्फ उठाएं।
=============================
====नवग्रह(शान्ति) के लिये समिधा ====
=============================
सूर्य की समिधा मदार की,
चन्द्रमा की पलाश की,
मङ्गल की खैर की,
बुध की चिड़चिडा की,
बृहस्पति की पीपल की,
शुक्र की गूलर की,
शनि की शमी की,
राहु दूर्वा की
और केतु की कुशा की समिधा कही गई है।
=============================
मदार की समिधा रोग को नाश करती है,
पलाश की सब कार्य सिद्ध करने वाली,
पीपल की प्रजा (सन्तति) काम कराने वाली, गूलर की स्वर्ग देने वाली,
शमी की पाप नाश करने वाली,
दूर्वा की दीर्घायु देने वाली
और कुशा की समिधा सभी मनोरथ को सिद्ध करने वाली होती है।
इनके अतिरिक्त देवताओं के लिए पलाश वृक्ष की समिधा जाननी चाहिए।
=============================
=====ऋतुओं के अनुसार समिधा=======
=============================
[1] ऋतुओं के अनुसार समिधा के लिए इन वृक्षों की लकड़ी विशेष उपयोगी सिद्ध होती है। वसन्त-शमी
ग्रीष्म-पीपल
वर्षा-ढाक, बिल्व
शरद-पाकर या आम
हेमन्त-खैर
शिशिर-गूलर, बड़
यह लकड़ियाँ सड़ी घुनी, गन्दे स्थानों पर पड़ी हुई, कीडे़-मकोड़ों से भरी हुई न हों, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए
================================सूक्ष्महवन सामग्री तैयार करने हेतु =====
============================
काले बिना धुले तिल,
तिलों के आधे चावल,
चौथाई जौ
और आठवां भाग बुरा अथवा चीनी मिलाएं |
इस मिश्रण में इच्छानुसार अगर, तगर, चन्दन का बुरादा, जटामांसी, इंद्रजौ तथा अन्य जड़ी बूटियाँ आदि मिला लीजिये | थोडा सा देसी घी भी इस सामग्री में मिलाया जाएगा और प्रत्येक आहुति के साथ चम्मच से थोडा -थोडा घी हवन में डाला जाएगा |
=============================
किस ऋतु में किन वस्तुओं का हवन करना लाभदायक है, ================
=============================
और उनकी मात्रा किस परिणाम से होनी चाहिए, इसका विवरण नीचे दिया जाता है । पूरी सामग्री की तोल १०० मान कर प्रत्येक ओषधि का अंश उसके सामने रखा जा रहा है । जैसे किसी को १०० छटांक सामग्री तैयार करनी है, तो छरीलावा के सामने लिखा हुआ २ भाग (छटांक) मानना चाहिए, इसी प्रकार अपनी देख-भाल कर लेनी चाहिए । सामग्री को भली प्रकार धूप में सुखाकर उसे जौकुट कर लेना चाहिए ।
==========बसन्त-ऋतु ===========
छरीलावा २ भाग,
पत्रज २ भाग,
मुनक्का ५ भाग,
लज्जावती एक भाग,
शीतल चीनी २ भाग,
कचूर २.५ भाग,
देवदारू ५ भाग,
गिलोय ५ भाग,
अगर २ भाग,
तगर २ भाग,
केसर १ का ६ वां भाग,
इन्द्रजौ २ भाग,
गुग्गुल ५ भाग,
चन्दन (श्वेत, लाल, पीला) ६ भाग,
जावित्री १ का ३ वां भाग,
जायफल २ भाग,
धूप ५ भाग,
पुष्कर मूल ५ भाग,
कमल-गट्टा २ भाग,
मजीठ ३ भाग,
बनकचूर २ भाग,
दालचीनी २ भाग,
गूलर की छाल सूखी ५ भाग,
तेज बल (छाल और जड़) २ भाग,
शंख पुष्पी १ भाग,
चिरायता २ भाग,
खस २ भाग,
गोखरू २ भाग,
खांस या बूरा १५ भाग,
गो घृत १० भाग ।
=========== ग्रीष्म-ऋतु ===========
तालपर्णी १ भाग,
वायबिडंग २ भाग,
कचूर २.५ भाग,
चिरोंजी ५ भाग,
नागरमोथा २ भाग,
पीला चन्दन २ भाग,
छरीला २ भाग,
निर्मली फल २ भाग,
शतावर २ भाग,
खस २ भाग,
गिलोय २ भाग,
धूप २ भाग,
दालचीनी २ भाग,
लवङ्ग २ भाग,
गुलाब के फूल ५॥ भाग,
चन्दन ४ भाग,
तगर २ भाग,
तम्बकू ५ भाग,
सुपारी ५ भाग,
तालीसपत्र २ भाग,
लाल चन्दन २ भाग,
मजीठ २ भाग,
शिलारस २.५० भाग,
केसर १ का ६ वां भाग,
जटामांसी २ भाग,
नेत्रवाला २ भाग,
इलायची बड़ी २ भाग,
उन्नाव २ भाग,
आँवले २ भाग,
बूरा या खांड १५ भाग,
घी १० भाग ।
==========वर्षा-ऋतु ===========
काला अगर २ भाग,
इन्द्र-जौ २ भाग,
धूप २ भाग,
तगर २ भाग देवदारु ५ भाग,
गुग्गुल ५ भाग,
राल ५ भाग,
जायफल २ भाग,
गोला ५ भाग,
तेजपत्र २ भाग,
कचूर २ भाग,
बेल २ भाग,
जटामांसी ५ भाग,
छोटी इलायची १ भाग,
बच ५ भाग,
गिलोय २ भाग,
श्वेत चन्दन के चीज ३ भाग,
बायबिडंग २ भाग,
चिरायता २ भाग,
छुहारे ५भाग,
नाग केसर २ भाग,
चिरायता २ भाग,
छुहारे ५ भाग,
संखाहुली १ भाग,
मोचरस २ भाग,
नीम के पत्ते ५ भाग,
गो-घृत १० भाग, खांड या बूरा १५ भाग,
==========शरद्-ऋतू===========
सफेद चन्दन ५ भाग,
चन्दन सुर्ख २ भाग,
चन्दन पीला २ भाग,
गुग्गुल ५ भाग,
नाग केशर २ भाग,
इलायची बड़ी २ भाग,
गिलोय २ भाग,
चिरोंजी ५ भाग,
गूलर की छाल ५ भाग,
दाल चीनी २ भाग,
मोचरस २ भाग,
कपूर कचरी ५ भाग
पित्त पापड़ा २ भाग,
अगर २ भाग,
भारङ्गी २ भाग,
इन्द्र जौ २ भाग,
असगन्ध २ भाग,
शीतल चीनी २ भाग,
केसर १ का ६ वां भाग,
किशमिस ६ भाग,
वालछड़ ५ भाग,
तालमखाना २ भाग,
सहदेवी १ भाग,धान
=============================
पूर्णाहुति के लिए साबूत गिरी के गोले की टोपी उतारकर उसमे पान का पत्ता लगाकर घी शकर भरकर पूर्णाहुति करे
====हवन कुण्ड निर्माण विधि:- ====
विविध प्रकार के अनुष्ठानों में भिन्न-2 प्रकार के हवन कुण्डों का निर्माण जरूरत के हिसाब से किया जाता है जैसे-देवी-देवताओं की प्रतिष्ठा, शांति, एवं पुष्टि कर्म, वर्षा हेतु, ग्रहों की शांति, वैदिक कर्म और अनुष्ठान के अनुसार एक पांच, सात और अधिक हवन कुण्डों का निर्माण होता है।
जैसे-
वृत्तकार,
चैकोर,
पद्माकार,
अर्धचंद्राकार,
योनिकी,
चंद्राकार,
पंचकोण,
सप्त,
अष्ट
और नौ कोणों वाला आदि।
सामान्यतः चैकोर कुण्ड का ही प्रयोग होता है, जो त्रि मेंखला से युक्त होता हैं तथा जिनके ऊपरी मध्य भाग में योनि होती है जो पीपल के पत्ते के समान होती है। उसकी ऊँचाई एक अंगुल और चैड़ाई आठ अंगुल तक विस्तारित करनी के नियम हैं। ऐसे कुण्ड जो ज़मीन मे खोदकर बनायें जाते हैं या पहले से निर्मित हैं उन्हें हवन के दो तीन दिन पूर्व सुन्दर और स्वच्छ कर लेना चाहिए। ऐसे कुण्ड जिनमें दरारें हों, कीड़े या चींटी आदि से युक्त हो जल्दबाजी में ऐसे कुण्ड में हवन कदापि न करें, इससे पुण्य की जगह पाप होगा और बिना वैदिक उपचारों के जो हवन किया जाता है उसे दैत्य प्राप्त करते हैं।
=============================
हवन करते समय किन-किन उँगलियों का प्रयोग किया जाय,
इसके सम्बन्ध में मृगी और हंसी मुद्रा को शुभ माना गया है। मृगी मुद्रा वह है जिसमें अँगूठा, मध्यमा और अनामिका उँगलियों से सामग्री होमी जाती है। हंसी मुद्रा वह है, जिसमें सबसे छोटी उँगली कनिष्ठका का उपयोग न करके शेष तीन उँगलियों तथा अँगूठे की सहायता से आहुति छोड़ी जाती है।
शान्तिकर्मों में मृगी मुद्रा,
पौष्टिक कर्मों में हंसी
और अभिचार कर्मों में सूकरी मुद्रा प्रयुक्त होती है।
=============================
किसी भी ऋतु में सामान्य हवन सामग्री यज्ञ करते समय इनका विशेष ध्यान रखें प्रायश्चित होम- जप आदि करते हुए, आपन वायु निकल पड़ने, हँस पड़ने, मिथ्या भाषण करने बिल्ली, मूषक आदि के छू जाने, गाली देने और क्रोध के आ जाने पर, हृदय तथा जल का स्पर्श करना ही प्रायश्चित है।
======हवन कुण्ड पूजा विधि=========
1-हवन कुंड में तीन छोटी लकड़ी से अपनी ओर नोंक वाला त्रिकोण बनाएं।
उसे---अस्त्राय फट-- कहते हुए तर्जनी व मध्यमा से घेरें।
2-फिर मुठी बंद कर तर्जनी उंगली निकाल कर -- हूं फट—मंत्र पढ़ें।
3-इसके बाद लकड़ी डालकर कर्पूर व धूप देकर--- ह्रीं सांग सांग सायुध सवाहन सपरिवार --जिस मंत्र से हवन करना हो उसे पढ़कर-- नम:-- कहें।
4-आग जलाकर--- ह्रीं क्रव्यादेभ्यो: हूं फट- कहते हुए तीली या उससे लकड़ी का टुकड़ा जलाकर हवन कुंड से किनारे नैऋत्य कोण में फेंकें।
5-तदन्तर --- रं अग्नि अग्नेयै वह्नि चैतन्याय स्वाहा --- मंत्र से आग में थोड़ा घी डालें।
6-फिर हवन कुंड को स्पर्श करते हुए --- ह्रीं अग्नेयै स्वेष्ट देवता नामापि --- मंत्र पढ़ें।
7-इसके बाद पढ़ें---- ह्रीं सपरिवार स्वेष्ट रूपाग्नेयै नम:।
8-तदन्तर घी से चार आहुतियां दें और जल में बचे घी को देते हुए निम्न चार मंत्र पढ़ें------- अग्नि में--- ह्रीं भू स्वाहा ----------- इदं भू (पानी में)
अग्नि में--- ह्रीं भुव: स्वाहा --------- इदं भुव: (पानी में)
अग्नि में--- ह्रीं स्व: स्वाहा ---------- इदं स्व: (पानी में)
अग्नि में--- ह्रीं भूर्भुव:स्व: स्वाहा------ इदं भूर्भुव: स्व: (पानी में)
9-तदन्तर मूल मंत्र से हवन शुरू करने हुए जितनी आहुतियां देनी है दें।
10-मूल मंत्र से हवन के बाद पुन: निम्न मंत्रों से आहुतियां दें-----------
अग्नि में--- ह्रीं भू स्वाहा ----------- इदं भू (पानी में)
अग्नि में--- ह्रीं भुव: स्वाहा --------- इदं भुव: (पानी में)
अग्नि में--- ह्रीं स्व: स्वाहा ---------- इदं स्व: (पानी में)
अग्नि में--- ह्रीं भूर्भुव:स्व: स्वाहा------ इदं भूर्भुव: स्व: (पानी में)
11-अंत में सुपारी या गोला से पूर्णाहुति के लिए मंत्र पढ़ें------ ह्रीं यज्ञपतये पूर्णो भवतु यज्ञो मे ह्रीस्यन्तु यज्ञ देवता फलानि सम्यग्यच्छन्तु सिद्धिं दत्वा प्रसीद मे स्वाहा क्रौं वौषट।
यज्ञ करने वाले सरवा में यज्ञ की राख लगाकर रख दें। 12-ह्रीं क्रीं सर्व स्वस्ति करो भव----- मंत्र से तिलक करें।
=============================
अग्नि की जिह्नाएँ- अग्नि की 7 जिह्नएँ मानी गयी हैं।
उसके नाम है-
1. हिरण्या,
2. गगना,
3. रक्ता,
4. कृष्णा,
5. सुप्रभा,
6. बहुरूपा एवं
7. अतिरिक्ता।
कतिपय आचार्याें ने अग्नि की सप्त जिह्नाओं के नाम इस प्रकार बताये हैं-
1. काली,
2. कराली,
3. मनोभवा,
4. सुलोहिता,
5. धूम्रवर्णा,
6. स्फुलिंगिनी तथा
7. विष्वरूचि।
जानिए, अलग-अलग रोग और पीड़ाओं से मुक्ति के लिए
=============================
कौन-सी हवन सामग्रियां बहुत प्रभावी होती हैं-
=============================
1. दूध में डूबे आम के पत्ते - बुखार
2. शहद और घी - मधुमेह
3. ढाक के पत्ते - आंखों की बीमारी
4. खड़ी मसूर, घी, शहद, शक्कर - मुख रोग
5. कन्दमूल या कोई भी फल - गर्भाशय या गर्भ शिशु दोष
6. भाँग,धतुरा - मनोरोग
7. गूलर, आँवला - शरीर में दर्द
8. घी लगी दूब या दूर्वा - कोई भयंकर रोग या असाध्य बीमारी
9. बेल या कोई फल - उदर यानी पेट की बीमारियां
10. बेलगिरि, आँवला, सरसों, तिल - किसी भी तरह का रोग शांति
11. घी - लंबी आयु के लिए
अगर शादी में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है तो इस मंत्र का प्रयोग करते हुए पाठ करे:-
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।
रोग से छुटकारा पाने के लिए: ॐ
रोगानषेषानपहंसि तुष्टा रूष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।।
सौभाग्य प्राप्ति हेतु:
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यषो देहि द्विषो जहि।।
सम्पूर्ण बाधा निवारण हेतु:
ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्य सुतान्वितः | मनुष्यो तप्रसादेन, भविष्यति न संशयः ॐ ||
12. घी लगी आक की लकडी और पत्ते - शरीर की रक्षा और स्वास्थ्य के लिए।
लक्ष्मी प्राप्ति हेतु शुभ मुहूत्र्त में श्री सूक्त के 21 हजार पाठ अथवा सवा लाख पाठ करकेए पाठ किये हुये संख्या का दशांश हवन विल्व पत्रा व खीर से करना चाहियेए जिससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है।
प्रतियोगीता परीक्षाओं या अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिये
गणेश स्त्रोत के नित्य पाॅच पाठ करने चाहिये और 451 पाठ करने के बाद मालती के पुष्पों से दशांश हवन करना चाहिये।
यह प्रक्रिया ,क वर्ष में चार बार करनी चाहियेए जिससे सरस्वती माता प्रसन्नचित होती है जिसके फल स्वरुप परीक्षाओं में सफलता प्रदान करती है।
पुत्र या सन्तान प्राप्ति हेतु
शुभ महूत्र्त में सन्तान गोपाल मन्त्रा के 21 हजार मन्त्रों का जाप करना चाहिये अथवा गोपाल सहस्त्रानाम का प्रतिदिन पूर्ण पाठ करके बालस्वरुप कृष्ण भगवान का माखन . मिश्री का भोग लगाना चाहिये पाठ शुरु करते समय घी का दीपक प्रज्ज्वलित करके पाठ के पूर्ण करने तक रखना चाहिये। माखन खाते हुये कृष्ण भगवान की तश्वीर जिस कमरे शयन करते हैए उसमें अपने सम्मुख स्थायी रुप से रख लेनी चाहिये। पाठ का दशांश हवन नारियलए किशमिश व कमल पुष्पों से करना चाहिये। अथवा हरिवंश पुराण का श्रवण करने से सन्तान की प्राप्ति होती है। हरिवंश पुराण का श्रवण असाध्य रोगियों के लिये विशेष लाभप्रद है।
अंत में----- ह्रीं यज्ञ यज्ञपतिम् गच्छ यज्ञं गच्छ हुताशन स्वांग योनिं गच्छ यज्ञेत पूरयास्मान मनोरथान अग्नेयै क्षमस्व। इसके बाद जल वाले पात्र को उलट कर रख दें। नोट- हवन कुंड की अग्नि के पूरी तरह शांत होने के बाद बची सामग्री को समेट कर किसी नदीं, जलाशय या आज के परिप्रेक्ष्य में भूमि में गड्ढा खोदकर डालकर ढंक दें। यदि इसकी राख को खेतों में डाला जाए तो निश्चय ही उसकी उर्वरा शक्ति में भारी बढ़ोतरी होगी।
No comments:
Post a Comment