Monday, 9 September 2024

#गणेश जी का विसर्जन

गणेश जी की मूर्ति प्रतिष्ठा कोई नवाचार नहीं अपितु प्राचीन काल से है,जिसे बालगंगाधर तिलक जी ने महाराष्ट्र में पुनः प्रचार में लाया।

गणपति मूर्ति विसर्जन निर्णय -
जो कहते हैं कि गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन नहीं करना चाहिए, उनके लिए। संस्कृत श्लोक निम्न हैं- सम्पूर्ण हिंदी टीका हेतु चित्र देखें 

ततः सुहृज्जनयुतः स्वयं भुञ्जीत सादरम्।
अपरस्मिन्दिने मूर्तिं नृयाने स्थापयेन्मुदा॥
छत्रध्वजपताकाभिश्चामरैरुपशोभिताम्।
किशोरैर्दण्डयुद्धेन युध्यद्भिश्च पुरःसरम्॥
महाजलाशयं गत्वा विसृज्य निनयेज्जले।
वाद्यगीतध्वनियुतो निजमन्दिरमाव्रजेत्॥
(गणेशपुराण, उपासनाखण्ड, अध्याय - ५०, श्लोक - ३१-३३)

 

No comments:

Post a Comment