पंचक विचार...........
अग्नि-चौरभयं रोगो राजपीडा धनक्षतिः।
संग्रहे तृण-काष्ठानां कृते वस्वादि-पंचके।।'
मुहूर्त-चिंतामणि में दिए गए इस श्लोक के अनुसार, पंचकों के दौरान लकड़ी इकट्ठा करना या खरीदने की मनाही होती है। इसके अलावा मकान में छत डलाना, दाह संस्कार करना, पलंग या चारपाई बनाना और दक्षिण दिशा की यात्रा करना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से पंचक दोष लगता है।
No comments:
Post a Comment