बहुत समय से कुछ लोग प्रश्न पूछ रहे थे
कि पढ़ाई आदि के समय तथा कॉम्पिटेटिव परीक्षा आदि कि सफलता के लिए कुछ सरल अनुष्ठान या पूजा पद्धति है जिससे भगवत्कृपा से लाभ प्राप्त किया जा सके?
इसके लिए एक सरल उपासना पद्धति मै लिख रहा हूं जो श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित है
समस्त विद्याओ की अधिष्ठात्री देवी और मूल स्त्रोत मां भगवती ही है उनकी कृपा से किसी भी विद्या में निपुणता प्राप्त की जा सकती है
इसलिए किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करते समय या पढ़ाई करते समय
सुबह स्नान करके नित्य रोज इस श्लोक की एक माला जप करने से तथा मां भगवती से प्रार्थना करने से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है।
श्लोक निम्नलिखित है-:
विद्या: समस्तास्तव देवि भेदाः
स्त्रियः समस्ताः सकला जगत्सु।
त्वयैकया पूरितमम्बयैतत्
का ते स्तुतिः स्तव्यपरा परोक्ति।।
तथा पढ़ाई शुरू करने से पहले तथा अंत में भी इस श्लोक का नित्य एक बार पाठ कर लेना चाहिए
Gurudev
Bhubneshwar
9893946810
No comments:
Post a Comment