1))】गोमती चक्र, कौड़ियाँ और बताशे जलती होली में स्वयं पर से उतार कर डालने से भी जीवन की हर बाधा स्वाहा हो जाती है।
2))होली की रात 12 बजे किसी पीपल वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाने और सात परिक्रमा करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं।
3))होलिका दहन की रात तगर, काकझा, केसर को “क्लीं कामदेय फट् स्वाहा” मंत्र से अभिमंत्रित कर होली के दिन इसे अबीर या गुलाल में मिलाकर किसी के सिर पर डालने से वह शीश में हो जाता है।
4))जल्द शादी के लिए होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ के साथ शिवलिंग पर चढ़ाएं और बिना पलटे घर आ जाएं। अगले दिन भी यही प्रयोग करें।
5))होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल झाड़ने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।
6))डर और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक होता है।
7))होलिका दहन की राख को एक डिब्बी में लेकर अपने घर के ईशान कोण पर रख दें।
8))होलिका की राख काले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।
9))52 सिक्के, 5 गोमती चक्र, और 5 हल्दी की गांठ ले। इन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। फिर उस पोटली को होलिका के पास ले जाये और उस पोटली को अग्नि की आंच दिखाएं (सेंक दे ) और घर आकर उस पोटली को अपने घर के पूजा स्थान पर रख दे। फिर हाथ पैर धोकर आसन लगाकर श्री सूक्त का पाठ करें।
10))होलिका दहन की राख को एक डिब्बी में लेकर अपने घर के ईशान कोण पर रख दें।
11))होलिका की राख काले कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें।
12))होलिका दहन की राख अपने घर में लाकर चारों कोनों में रख दे। फिर 24 घंटे के बाद उनको उठाकर घर से बाहर फेंक दें।
13))5 गोमती चक्र, 5 गांठ वाली हल्दी ले। इन्हे लाल कपड़े में बांधकर एक पोटली बना ले। फिर इस पोटली को श्री कृष्ण मंदिर में ले जाकर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में रखे।
भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करें और फिर उस पोटली को अपने साथ लेकर आए जहां होलिका दहन हो रहा हो। होलिका की 7 बार परिक्रमा करें और मन में शीध्र विवाह की प्रार्थना करते हुए पोटली को होलिका की अग्नि को समर्पित कर दे। इस पूरे प्रयोग को गुप्त रखें।
14))काली हल्दी होली के दिन गुगल के धूप के साथ जलाएं। साथ ही इसे घिस कर तिलक भी लगाएं। ऐसा करने से आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा और लोगों के बीच आपका आकर्षण भी कामय रहेगा।
15))होलिका दहन से पहले जब उसकी पूजा होती है उस समय आप काली हल्दी पर घी और सिंदूर लगा दें और गुगल का धूप दिखा कर उसे चांदी की प्लेट में रखे। इसके बाद एक घी का दीपक जलाएं और मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद लाल कपड़े में चांदी के सिक्के बांध कर उसे तिजोरी में रख दें। ये आपके धन को कभी कम नहीं होने देगा।
16))अगर आपके शत्रु बहुत हैं तो आप काली हल्दी पर सिंदूर और घी का लेप लगा कर होली दहन के समय काले कपड़े में चार कौड़ी और आठ काली गुंजा के साथ बांध लें और इसे गुगल की धूप दिखाएं । इसके बाद इसे घर के मुख्य द्वार की चौखट पर टांग दें लेकिन ऐसे टांगे की ये बाहर से किसी को नजर न आए। ये शत्रु निवारणा का सबसे बड़ा टोटका है।
17))गाय के गोबर में जौ, अरसी, कुश मिलाकर छोटा उपला बना लें। इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें। ऐसा करने से नजर दोष, बुरी शक्तियों, टोने-टोटके से घर और घर में रहने वाले लोग सुरक्षित रहते हैं।
18))होलिका दहन के बाद अगली सुबह यानी धुलैंडी के दिन होलिकाग्नि की राख को माथे पर लगाएं। इसे लगाने का सही तरीका है बायीं ओर से दायीं ओर तीन रेखा खींचें।
इसे त्रिपुण्ड कहते हैं। इसे लगाने से 27 देवता प्रसन्न होते हैं। शस्त्रों में बताया गया है कि पहली रेखा के स्वामी महादेव हैं, दूसरी रेखा के महेश्वर और तीसरी रेखा के शिव।
19))होलिका दहन की रात घर के सभी सदस्यों को सरसों का उबटन बनाकर पूरे शरीर पर मालिश करना चाहिए। इससे जो भी मैल निकले उसे होलिकाग्नि में डाल दें। ऐसा करने से जादू, टोने का असर समाप्त होता है और शरीर स्वस्थ रहता है।होली की राख को घर के चारों ओर और दरवाजे पर छिड़कें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नही होता है
20))अगर किसी बच्चे के परीक्षा में उम्मीद के अनुसार नंबर नहीं आ रहे हो या फिर उसका मन पढ़ाई में न लगता हो। तो उस विद्यार्थी को होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पढ़ने में मन लगने लगता है। साथ ही मनमुताबिक परिणाम भी मिलने लगते हैं।
21))इसके अलावा होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं और उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।
22))अगर बार-बार किसी परीक्षा में असफल हो रहे हों तो होली की रात को हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद लगातार 40 दिनों तक रोज एकबार हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है ऐसा करने से हनुमानजी की कृपा होती है। साथ ही उनकी कृपा से सफलता मिलने लगती है। इसके अलावा होलिका दहन के सामने ओम ऐं सरस्वत्यै नमः का जप करें और इसके बाद रोजाना नियमित रूप से इस मंत्र का 3 बार जप करें। कहते हैं कि धीरे-धीरे ये मंत्र अपना फल देने लगता है।
23))अगर लंबे समय से नौकरी नहीं मिल रही है, तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। ध्यान रहें कि लौटते समय गलती से भी पीछे मुड़कर न देखें जल्द ही नौकरी मिलेगी।
24))अगर आप बिजनेसमैन हैं, तो बिजनेस में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपका बिजनेस तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा।
25))अगर आप बिजनेसमैन हैं, तो बिजनेस में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपका बिजनेस तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा।
26))होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र भी रखें। अगर आप यह उपाय आस्थापूर्वक करते हैं, तो लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
27))शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला अर्पित करें।
28))होलिका की अग्नि से दुकान या प्रतिष्ठान के आग्नेय कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र भी रखें। अगर आप यह उपाय करते हैं, तो लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला अर्पित करें। होलिका की राख को घर के चारों ओर और दरवाजे पर छिड़कने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है। होलिका की अग्नि से दुकान या प्रतिष्ठान के आग्नेय कोण में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
Gurudev
Bhubneshwar
Parnkuti
9893946810
No comments:
Post a Comment