कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का पर्व पूरी श्रद्धा व विश्वास से मनाया जाता है.
देव धनवन्तरी के अलावा इस दिन, देवी लक्ष्मी जी और धन के देवता कुबेर के पूजन की परम्परा है.
इस दिन कुबेर के अलावा यमदेव को भी दीपदान किया जाता है.
इस दिन यमदेव की पूजा करने के विषय में एक मान्यता है कि इस दिन यमदेव की पूजा करने से घर में असमय मृ्त्यु का भय नहीं रहता है.
धन त्रयोदशी के दिन यमदेव की पूजा करने के बाद घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा की ओर मुख वाला दीपक पूरी रात्रि जलाना चाहिए.
इस दीपक में कुछ पैसा व कौडी भी डाली जाती है.
【【【【【धनतेरस का महत्व 】】】】
साथ ही इस दिन नये उपहार, सिक्का, बर्तन व गहनों की खरीदारी करना शुभ रहता है
शुभ मुहूर्त समय में पूजन करने के साथ सात धान्यों की पूजा की जाती है.
सात धान्य गेंहूं, उडद, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर है.
सात धान्यों के साथ ही पूजन सामग्री में विशेष रुप से स्वर्णपुष्पा के पुष्प से भगवती का पूजन करना लाभकारी रहता है.
इस दिन पूजा में भोग लगाने के लिये नैवेद्ध के रुप में श्वेत मिष्ठान्न का प्रयोग किया जाता है.
साथ ही इस दिन स्थिर लक्ष्मी का पूजन करने का विशेष महत्व है.
धन त्रयोदशी के दिन देव धनवंतरी देव का जन्म हुआ था.
धनवंतरी देव, देवताओं के चिकित्सकों के देव है.
यही कारण है कि इस दिन चिकित्सा जगत में बडी-बडी योजनाएं प्रारम्भ की जाती है.
धनतेरस के दिन चांदी खरीदना शुभ रहता है.
धनतेरस के दिन 13 की संख्या भी हो जाती है शुभ, जानिए 13 सिक्के, 13 कौडियां और 13 दीप के खास उपाय
धनतेरस पर जो भी उपाय आजमाए जाते हैं सामान्यत: उनसे मिलने वाला फल धनतेरस पर 13 गुना बढ़ जाता है। इस दिन 13 की संख्या शुभ मानी जाती है।
धन तेरस पूजा मुहूर्त
1. प्रदोष काल:- सूर्यास्त के बाद के 2 घण्टे 24 की अवधि को प्रदोषकाल के नाम से जाना जाता है.
दिनांक ०५/११/२०१८
धनतेरस पूजा मुहूर्त = ०६:०५ से ०८:०
प्रदोष काल = सायंकाल ०५:५०से ०८:१४
वृषभ काल = सायंकाल ०६:०५ से ०८:०१
शुभ ०९:२३से १०:४७
चंचल०१:३४ से ०२:५८
लाभ ०२:५८ से ०४ :२२
अमृत०४:२२ से ०५: ४५
Gurudevbhubnesh sharma:
किस समय क्या खरीदें
धनतेरस पर महज सामान लाने का ही महत्व नहीं होता बल्कि सही समय पर उपयुक्त सामान लेना भी महत्वपूर्ण होता है।
आइये जाने कि किस सामान के लिए कौन सा मुहूर्त इस बार होगा सर्वोत्मा
सबसे पहले बात पूजन सामग्री की, इसे खरीदने का सही मुहूर्त है
प्रात 11:46 से 12:14 तक,
1:30 से 3:00 बजे तक
और 5:52 मिनट से 8:58 तक।
यदि वाहन खरीदने जा रहे हैं तो मुहूर्त इस प्रकार है
3:30 से 4:19 तक
और 4:46 से 5:16 तक।
धातु खरीदने और बर्तन आदि लेने का मुहूर्त इस प्रकार है
12:14 से 1:29 तक,
4:40 से 6:19 तक
और 9:30 से 1:39 तक।
ज्वेलरी खरीदें
12:14 से 1:44 तक,
4:00 बज करके 44 मिनट से 6:00 बज करके 14 मिनट तक,
7: 16 मिनट से 8:48 तक
और 9:30 से 12:30 तक
इलेक्ट्रॉनिक खरीदने का मुहूर्त इस प्रकार है
11:48 से 1:10 तक,
4:46 से 6:11 तक,
6:31 से 10:45 तक
और 12:14 से 1:30 तक।
4:24 से 6:00 बज करके 14 मिनट तकप्रॉपर्टी खरीदने का समय रहेगा।
वही कपड़े खरीदने का समय इस प्रकार है
12:11 से 1:45 तक,
4:44 से 6:14 तक
और 9:14 से 10:44 तक।
पूजन हेतु मूर्ति
प्रातः काल 10:15 से 4:30 तक,
10:15 से 12:00 बज करके 14 तक,
12:46 से 1:30 तक,
2:20 से 4:10 तक
और 5:00 बज करके 7 मिनट से 6:11 तक।
इस अवधि में मुहूर्त के अनुसार यदि आप खरीददारी करते हैं तो निश्चित रूप से आप और आपके परिवार पर धनवंतरी की कृपा बरसेगी।
Gurudevbhubnesh sharma
: धनतेरस के लिए धन की माता लक्ष्मी घर में आती हैं और वो सिर्फ साफ घर में ही प्रवेश करती हैं. इसीलिए इस दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है.
Gurudev bhubnesh sharma22:
अगर हो सके तो धनतेरस पर तीन झाडू खरीदें. तीन झाडू साथ में खरीदना शुभ माना जाता है. दो या चार के जोड़े में झाडू की खरीद न करें. वहीं धनतेरस पर खरीदी गई झाडू को दिवाली के दिन सूर्योदय से पहले मंदिर में दान करने से घर में लक्ष्मी आती है.
प्रदोषकाल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन करना शुभ रहता है.
लक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को इस दिन घर लाना, घर- कार्यालय,. व्यापारिक संस्थाओं में धन, सफलता व उन्नति को बढाता है.
इस दिन भगवान धनवन्तरी समुद्र से कलश लेकर प्रकट हुए थे,
इसलिये इस दिन खास तौर से बर्तनों की खरीदारी की जाती है.
इस दिन बर्तन, चांदी खरीदने से इनमें 13 गुणा वृ्द्धि होने की संभावना होती है.
इसके साथ ही इस दिन सूखे धनिया के बीज खरीद कर घर में रखना भी परिवार की धन संपदा में वृ्द्धि करता है.
दीपावली के दिन इन बीजों को बाग/ खेतों में लागाया जाता है ये बीज व्यक्ति की उन्नति व धन वृ्द्धि के प्रतीक होते है.
धन तेरस पूजन
धन तेरस की पूजा शुभ मुहुर्त में करनी चाहिए. सबसे पहले तेरह दीपक जला कर तिजोरी में कुबेर का पूजन करना चाहिए.
धूप, दीप, नैवैद्ध से पूजन करें. और निम्न मंत्र का जाप करें.
'【यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा ।'】
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
संपर्क सूत्र
Gurudev bhubneshwar
Parnkuti ashram guna
9893946810
6262946810
No comments:
Post a Comment