Sunday, 7 October 2018

नवरात्रि पूजन सामग्री लग्नानुसार एबं चौघड़िया अनुसार पूजन मुहूर्त सहित नवरात्रि पूजन सामग्री एबम हवन सामग्री सहित

jशारदीय नवरात्र घटस्थापना

मुहूर्त लग्नानुसार      10 अक्टूम्बर 2018

प्रात : 4:40से -6.52तक कन्या 
प्रात : 09:08से 11.25 तक वृश्चिक
दोपहर : 3.:15 से 4.47 तक कुंभ
रात्रि : 7.52-9.50 तक वृषभ।

शारदीय नवरात्र घट स्थापना 
मुहूर्त चौघड़ियानुसार 10 अक्टूम्बर 2018

प्रता:6:23 से 9:18 तक
प्रता:10:46 से 12:14 तक 
शाम:03:09 से 06:05 तक
///////////////////////////////////////////////////

लेकिन इस वर्ष सालों बाद ऐसे दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

इस नवरात्रि में माता पहले दिन यानि बुधवार को आएंगी,

बुधवार के कारण माता नाव पर आएंगी 
और शुक्रवार को हाथी पर प्रस्थान करेंगी। 
नाव और हाथी दोनों का योग शुभ है।

बनेगा महासंयोग
इस योग को हम इसलिए कल्याणकारी कह रहे हैं 
क्योंकि शास्त्रों में इसका वर्णन किया गया है ऐसा कहा गया है कि जनता और राज्य दोनों के लिए माता का ऐसा आगमन और प्रस्थान सदैव शुभ माना जाता है।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
"शशि सूर्ये गजारुढ़ा शनिभौमे तुरंगमे।

गुरौ शुक्रे च दोलायां,बुधे नौका प्रकीर्तिता।।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

ऐसे होगा भक्तों को लाभ ऐसा कहा गया है कि

💐"नौकायां सर्व सिद्धि: स्यात्" 💐
अर्थात् जब दुर्गा माता नाव पर चढ़कर आती हैं तो अपने भक्तों को हर प्रकार की सिद्धियां प्रदान करती हैं।
इस साल माता की कृपा से भक्तों को अपार सफलता की प्राप्ति होने वाली है।
माता का आगमन हर तरह से शुभ माना जा रहा है।
नाव पर आकर माता भक्तों का कल्याण करेंगी।

💐हाथी पर होगा प्रस्थान💐
जहां तक माता के प्रस्थान की बात रही तो

💐"बुध शुक्र दिने यदि सा विजया, 
गज वाहनगा शुभ वृष्टि करा"💐

अर्थात् जब माता का प्रस्थान बुधवार या शुक्रवार को होता है तो माता गज यानि हाथी पर प्रस्थान करती हैं।

ऐसी मान्यता है कि हाथी पर प्रस्थान होने के कारण माता समस्त संसार में कल्याण की वर्षा करती जाती हैं।

Gurudev
Bhubneshwar
Kasturwanagar
Parnkuti guna
9893946810
///////////////////////////////////////////////////
नवरात्रि पूजन हवन सामग्री सहित

(पूजन समग्री कम और ज्यादा कर सकते है )

इस सामान की मात्रा केवल अनुष्ठान के लिए अगर छोटा कार्यक्रम है तो सामान कम कर सकते है
हमारा अगला ब्लाग दुर्गा हवन सामग्री लिस्ट उपलव्ध है लिंक ओपन करे
पर्णकुटी ज्योतिष केंद्र सब पर अपनी कुंडली दिखाकर उचित मार्ग दर्शन प्राप्त करे ।

सम्पर्क सूत्र Pandit : gurudevbhubneshwar
कस्तूरवानागर पर्णकुटी गुना
9893946810

(पूजन समग्री कम और ज्यादा कर सकते है ) इस सामान की मात्रा केवल अनुष्ठान के लिए अगर छोटा कार्यक्रम है तो सामान कम कर सकते है
============================
1हल्दीः--------------------------50 ग्राम
२】कलावा(आंटी)-------------100 ग्राम
३】अगरबत्ती------------------- 3पैकिट
४】कपूर------------------------- 50 ग्राम
५】केसर------------------------- 1डिव्वि
६】चंदन पेस्ट ------------------ 50 ग्राम
७】यज्ञोपवीत ----------------- 11नग्
८】चावल------------------------ 15 किलो
९】अबीर-------------------------50 ग्राम
१०】गुलाल, -----------------10 0ग्राम
११】अभ्रक-------------------
१२】सिंदूर --------------------100 ग्राम
१३】रोली, --------------------100ग्राम
१४】सुपारी, ( बड़ी)-------- 200 ग्राम
१५】नारियल ----------------- 15नग्
१६】सरसो----------------------50 ग्राम
१७】पंच मेवा------------------500 ग्राम
१८】शहद (मधु)--------------- 50 ग्राम
१९】शकर--------------------0 1किलो
२०】घृत (शुद्ध घी)------------ 02किलो २१】इलायची (छोटी)-----------10ग्राम
२२】लौंग -------------                 10 gram
२३】इत्र की शीशी----------------2 नग् २४】रंग लाल--------------------10ग्राम

२५】रंग काला --------------------10ग्राम

२६】रंग हरा ---------------------10ग्राम

२७】रंग पिला -------------------10ग्राम

२८】चंदन मूठा--------------------1 नग्
२९】धुप बत्ती ---------------------2 पैकिट
============================= अगर दासविधि स्नान करना हो तो ये मिट्टी लाना है
३०】सप्तमृत्तिका
1】 हाथी के स्थान की मिट्टि-----------50ग्राम
२】घोड़ा बांधने के स्थान की मिटटी--50ग्राम
३】बॉबी की मिटटी---------------------50ग्राम ४】दीमक की मिटटी-------------------50ग्राम ५】नदी संगम की मिटटी---------------50ग्राम ६】तालाब कीमिटटी-------------------50ग्रा ७】गौ शाला की मिटटी-----------------50ग्राम राज द्वार की मिटटी-----------------------50ग्राम दुर्गा प्रतिमाके लिए गंगा माटी ओर सोना गाची की मिट्टी

============================ अगर दासविधि स्नानं करना हो तो लआना है ३१】
पंचगव्य १】 गाय का गोबर -----------------50 ग्राम २】गौ मूत्र-----------------------------50ग्राम ३】गौ घृत------------------------------50ग्राम
4】गाय दूध----------------------------50ग्राम ५】गाय का दही ---------------------50ग्राम
============================= ३२】
सप्त धान्य-कुलबजन--------100ग्राम १】 जौ----------- २】गेहूँ- ३】चावल- ४】तिल- ५】काँगनी- ६】उड़द- ७】मूँग
============================= ३३】कुशा ३४】दूर्वा 35】पुष्प कई प्रकार के ३६】गंगाजल ३७】ऋतुफल पांच प्रकार के -----1 किलो
38】पंच पल्लव १】बड़, २】 गूलर, ३】पीपल, ४】आम ५】पाकर के पत्ते)
============================= ३९】बिल्वपत्र
४०】शमीपत्र
४१】सर्वऔषधि
४२】अर्पित करने हेतु पुरुष बस्त्र
४३】मता जी को अर्पित करने हेतु
सौभाग्यवस्त्र सौभाग्य सामग्री सहित
भैरव के लिए किसी बालक को सुंदर बस्त्र
एक 9 बर्ष की कन्या के लिए बस्त्र
44】जल कलश तांबे पीतल सहित 7 न

पूजन थाली कटोरी लोटा सहित

👍 कलश मिट्टी के 5 👍
👍 खप्पर 2👍

४५】 बस्त्र
१】सफेद कपड़ा दोमीटर)
२】लाल कपड़ा (2मीटर)
३】काला कपड़ा 2मीटर)
४】हरा कपड़ा 2मीटर)
5) पीला कपड़ा 2 मीटर

४६】पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार)
सिक्का चाँदी का सप्तघृत मातृका के लिए
४७】दीपक
४८】तुलसी दल
४८】केले के पत्ते
(यदि उपलब्ध हों तो खंभे सहित)

49】बन्दनवार
50】पान के पत्ते ------------11 नग
51】रुई
५२】भस्म
53】ध्वजालाल-1
पचरंगा -1
54】प्रसाद(अनुमानि)
============================ 55】 अगर ब्राहम्णो के द्वारा अनुष्ठान करवा रहे है तो उनके लिए नित्य उपयोगी सामान =============================सावुन नहाने के---------------10 सावुन
कपड़े धोने के --------10
सर्फ कपडे धोने का ---------1 किलो
मंजन -------------------------100ग्राम
तेल ----------------------------100ग्राम
------------------------------------------------------------- 56】========ब्राह्मण बरण सामग्र
1】धोती
२】दुपट्टा
३】आंगोछा
४】आसन
५】माला
६】गौमुखी
७】लोटा
८】पंचपात्र
९】चमची
१०】तष्टा
११】अर्घा
१२】 डाभ अंगूठी =============================
५७】=========नवग्रह समिधा======= १】आक
२】 छोला
३】खैर
४】आंधी झाड़ा
५】पीपल
६】उमर(गूलर)
७】शमी
८】दूर्वा
९】कुशा
============================ नवरात्र पूजा के लिए साधारण विशेष आहुतियों के लिए
जैसे हवन सामग्रि
तीली से आधा चावल
चावल से आधा जौ
जैसे तीली 3 किलो तो':
चावल 1 किलो 500 ग्राम
जौ 7500 ग्राम
शकर घी हवन सामग्री पैकिट अब बाकी सामग्री का विधान तो है पर अनुमानित ही करते है ।

कूष्माण्ड (पेठा),
15 पान,
15 सुपारी,
लौंग 15 जोड़े,
छोटी इलायची 15,
कमल गट्ठे 15,
जायफल 2,
मैनफल 2,
पीली सरसों,
पंच मेवा,
सिन्दूर,
उड़द मोटा,
शहद 50 ग्राम,
ऋतु फल 5,
केले,
नारियल 1,
गोला 2,
गूगल 20 0ग्राम,
लाल कपड़ा, चुन्नी,
गिलोय,
सराईं 5,
आम के पत्ते,
सरसों का तेल,
कपूर,
पंचरंग,
केसर,
लाल चंदन,
सफेद चंदन,
सितावर,
कत्था,
भोजपत्र,
काली मिर्च,
मिश्री,
अनारदाना ।
बूरा तथा सामग्री श्रद्धा के अनुसार।
अगर,
तगर,
नागर मोथा,
बालछड़,
छाड़छबीला,
कपूर कचरी,
भोजपत्र,
इन्द जौ,
सितावर,
आम या ढाक की सूखी लकड़ी 20 किलो।

सोनागाछी कोलकाता का रेडलाइट इलाका है। दुर्गा मां ने अपनी भक्त वेश्या को वरदान दिया था
कि तुम्हारे हाथ से दी हुई गंगा की चिकनी मिट्टी से ही प्रतिमा बनेगी।
उन्होंने उस भक्त को सामाजिक तिरस्कार से बचाने के लिए ऐसा किया।
तभी से सोनागाछी की मिट्टी से देवी की प्रतिमा बनाने की परम्परा शुरू हो गई।
महालया के दिन ही दुर्गा मां की अधूरी गढ़ी प्रतिमा पर आंखें बनाई जाती हैं,
जिसे चक्षु-दान कहते हैं।
इस दिन लोग अपने मृत संबंधियों को तर्पण अर्पित करते हैं और उसके बाद ही शुरू हो जाता है देवी पक्ष।
दुर्गा अपने पति शिव को कैलाश में ही छोड़ गणेेश, कार्तिकेय, लक्ष्मी और सरस्वती के साथ दस दिनों के लिए अपने पीहर आती है। ×××××××××××××××××××××××××××××× संपर्क -किसी भी प्रकार की पूजा जैसे - सतचण्डीपाठ , नवरात्रिपाठ , महामृत्यंजय , वास्तु पूजन, ग्रह प्रवेश , श्री मदभागवत कथा, श्री राम कथा , करवाने हेतु एबम ज्योतिष द्वारा समाधान,आदि की जानकारी के लिए ×××××××××××××××××××××××××××××× संपर्क सूत्र पंडित -परमेश्वर दयाल शास्त्री (मधुसुदनगड़) 09893397835 ============================= पंडित-भुबनेश्वर दयाल शास्त्री (पर्णकुटी गुना) 09893946810 ============================ पंडित -घनश्याम शास्त्री(parnkuti guna ) 09893983084

============================

💐💐💐💐💐विशेष संपर्क👍👍👍💐

कस्तूरवा नगर पर्णकुटी आश्रम 👍
गुना ऐ -बी रोड 👍
दा होटल सारा के सामने 👍
09893946810 ===========

अगर कोई समान छूट गया हो तो इसमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हमारा प्रयास प्रसिद्धि पाना नही केवल जन सहयोग की भावना है ।

No comments:

Post a Comment