Sunday, 5 February 2017

शनीचरी आमवश्या 24 जून 2017 को शनि शान्ति हेतु उपाय जरूर करे


२४ जून २०१७.     (शनिवार)आषाढ़ अमावस्या

१८ नवम्बर२०१७    (शनिवार)मार्गशीर्ष अमावस्या

शनिश्चरी अमावस्या 2017 में 24 जून को आएगी। आज इसका शुभ काल प्रात: 7.54 से आरंभ होकर कल रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे तक रहेगा।
शनि मंदिर जाना अत्यंत शुभ फलदायक है लेकिन अगर किसी कारणवश आप मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर ही यह काम करें।

शमी के पौधे की जड़ को काले धागे में बांधकर गले या बाजू में धारण करें। ऐसा करने से शनिदेव से संबंधित जीवन में जितने भी विकार हैं उनका शीघ्र ही निवारण होगा।

शनि के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजें

जैसे
काले चने,
काले तिल,
उड़द की दाल,
काले कपड़े आदि का दान किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को करें।
ऐसा माना जाता है कि कुत्ता शनिदेव का वाहन है और जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे शनि देव अति प्रसन्न होते हैं।
किसी कुत्ते को तेल चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं। काली गाय को हरी घास खिलाएं। अगर किसी कारणवश घास प्राप्त न हो पाए तो काली गाय के मस्तक पर सिंदूर से तिलक करें और सींगों में कलावा बांधकर तेल की ज्योत जलाएं और आरती करें तत्पश्चात परिक्रमा करके बून्दी के लड्डू का भोग लगाएं।
चार लड्डू गाय माता को खिलाएं शेष बचे लड्डू गरीब बच्चों को बांट कर थोड़ा प्रशाद घर के सदस्यों को दें और स्वयं ग्रहण करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

No comments:

Post a Comment