विवाह के शुभ दिनशुभ विवाह मुहूर्तविवाह के लिये नक्षत्रविवाह के लिये तिथि
१५th जनवरी (रवि)११:३९ से २२:४४मघाचतुर्थी
१६th जनवरी (सोम)२३:१८ से ३१:१०+उत्तराफाल्गुनीपञ्चमी
१७th जनवरी (मंगल)०७:१० से १२:०४उत्तराफाल्गुनीपञ्चमी
२०th जनवरी (शुक्र)०७:१० से १२:३६स्वातीअष्टमी
२२nd जनवरी (रवि)२१:५९ से ३१:०९+अनुराधाएकादशी
२३rd जनवरी (सोम)०७:०९ से १३:५७अनुराधाएकादशी
०१st फरवरी (बुध)०७:०६ से ३१:०६+उत्तर भाद्रपद, रेवतीपञ्चमी, षष्ठी
०२nd फरवरी (गुरु)०७:०६ से १५:२५रेवतीषष्ठी
११th फरवरी (शनि)१४:५१ से २२:२४मघाप्रतिपदा
१३th फरवरी (सोम)०८:५९ से १६:४४उत्तराफाल्गुनीतृतीया
१४th फरवरी (मंगल)०६:५९ से १८:५७उत्तराफाल्गुनी, हस्तचतुर्थी
१६th फरवरी (गुरु)१९:०३ से ३०:५७+स्वातीषष्ठी
२१st फरवरी (मंगल)१८:४५ से २७:१८+मूलएकादशी
२३rd फरवरी (गुरु)२२:०४ से ३०:३०+उत्तराषाढात्रयोदशी
२८th फरवरी (मंगल)०६:४७ से ३०:४७+उत्तर भाद्रपद, रेवतीद्वितीया, तृतीया
०१st मार्च (बुध)०६:४७ से २१:३८रेवतीतृतीया, चतुर्थी
०४th मार्च (शनि)२२:२९ से ३०:४३+रोहिणीसप्तमी
०५th मार्च (रवि)१७:०२ से ३०:४२+रोहिणी, मॄगशिराअष्टमी, नवमी
०६th मार्च (सोम)०६:४२ से १९:४२मॄगशिरानवमी
१०th मार्च (शुक्र)२३:०१ से ३०:३७+मघाचतुर्दशी
११th मार्च (शनि)०६:३७ से १७:०७मघाचतुर्दशी
१३th मार्च (सोम)२६:१६+ से ३०:३४+हस्तद्वितीया
१७th अप्रैल (सोम)१२:४७ से १९:३३मूलषष्ठी
१८th अप्रैल (मंगल)२२:११ से २९:५९+उत्तराषाढासप्तमी, अष्टमी
१९th अप्रैल (बुध)०५:५९ से २४:२०+उत्तराषाढाअष्टमी
२८th अप्रैल (शुक्र)१३:३९ से २९:५०+रोहिणीतृतीया
०४th मई (गुरु)१०:३७ से २९:०२+मघानवमी, दशमी
०६th मई (शनि)२०:३० से २९:४५+उत्तराफाल्गुनीद्वादशी
०७th मई (रवि)०५:४५ से २९:४४+उत्तराफाल्गुनी, हस्तद्वादशी, त्रयोदशी
१४th मई (रवि)१०:१७ से २६:०८+मूलचतुर्थी
१६th मई (मंगल)०५:४० से २९:४०+उत्तराषाढापञ्चमी, षष्ठी
२१st मई (रवि)१६:४१ से २९:३८+उत्तर भाद्रपदएकादशी
२२nd मई (सोम)०५:३८ से २६:५१+उत्तर भाद्रपद, रेवतीएकादशी, द्वादशी
२६th मई (शुक्र)११:१५ से २९:३६+रोहिणी, मॄगशिराप्रतिपदा, द्वितीया
२७th मई (शनि)०५:३६ से १४:४१मॄगशिराद्वितीया
३१st मई (बुध)२३:४१ से २९:३५+मघासप्तमी
०२nd जून (शुक्र)१२:०१ से २९:३५+उत्तराफाल्गुनीनवमी
०३rd जून (शनि)०५:३५ से २१:३२उत्तराफाल्गुनी, हस्तनवमी, दशमी
०५th जून (सोम)१७:४८ से २२:१५स्वातीद्वादशी
०७th जून (बुध)२३:१९ से २९:३५+अनुराधाचतुर्दशी
०८th जून (गुरु)०५:३५ से १६:१६अनुराधाचतुर्दशी
१०th जून (शनि)११:५५ से २९:३५+मूलप्रतिपदा, द्वितीया
१७th जून (शनि)१८:४८ से २९:३६+उत्तर भाद्रपदअष्टमी
१८th जून (रवि)०५:३६ से २९:३६+उत्तर भाद्रपद, रेवतीनवमी, दशमी
१९th जून (सोम)०५:३६ से ११:४२रेवतीदशमी
२८th जून (बुध)०५:३८ से १९:१७मघापञ्चमी
३०th जून (शुक्र)०५:५४ से १८:००उत्तराफाल्गुनीसप्तमी
०२nd जुलाई (रवि)२४:००+ से २९:४०+स्वातीदशमी
११th नवम्बर (शनि)१७:४१ से २५:३८+मघानवमी
१३th नवम्बर (सोम)२२:४८ से ३०:३९+उत्तराफाल्गुनीएकादशी
१४th नवम्बर (मंगल)०६:३९ से ३०:४०+उत्तराफाल्गुनी, हस्तएकादशी, द्वादशी
१५th नवम्बर (बुध)०६:४० से १३:४६हस्तद्वादशी
२१st नवम्बर (मंगल)०७:३४ से २३:२६मूलतृतीया
२३rd नवम्बर (गुरु)२५:२४+ से ३०:४७+उत्तराषाढापञ्चमी, षष्ठी
टिप्पणी - २४ घण्टे की घड़ी गुना के स्थानीय समय के साथ और सभी विवाह मुहूर्त के समय के लिए डी.एस.टी समायोजित (यदि मान्य है)। हिन्दु विवाह मुहूर्तों की गणना करने के लिये सर्वप्रथम पञ्चाङ्ग शुद्धि की जाती है।
पञ्चाङ्ग शुद्धि न केवल विवाह के शुभ दिन ज्ञात कराता है बल्कि विवाह के संस्कारों के लिये शुभ मुहूर्त भी उपलब्ध कराता है।
हिन्दु धार्मिक ग्रन्थों, मुहूर्त चिन्तामणि और धर्मसिन्धु के अनुसार शुक्र अस्त और गुरु अस्त के समय विवाह संस्कार नहीं किया जाना चाहिये। (अगर आप शुक्र अस्त और गुरु अस्त के दिनों को जानना चाहते हैं तो कृपया शुक्र अस्त और गुरु अस्त देखें।) अतः विवाह मुहूर्त निकालने के लिये जो पञ्चाङ्ग शुद्धि की जाती है वह शुक्र अस्त और गुरु अस्त के दिनों को त्यागने के पश्चात की जानी चाहिये।
इसके आलावा अधिक मास के दिनों को भी पञ्चाङ्ग शुद्धि से पहले त्याग देना चाहिये।
हम वर्ष के सभी शुभ मुहूर्तों की गणना करते हैं और जो मुहूर्त ४ घण्टे से कम समय के होते हैं उनको हम त्याग देते हैं। सभी मुहूर्तों के लिये गणना सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को लेकर की जाती है और जो मुहूर्त मध्यरात्रि के पश्चात तक का होता है उसे हम २४+ समय के प्रारूप में दर्शाते हैं।
इस पृष्ठ पर दिये हुये सभी विवाह मुहूर्त शहर की भूगोलिक स्थिति को लेकर निकाले गये हैं। अतः शुभ विवाह के दिन और मुहूर्त लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि मुहूर्त आपकी वर्तमान भूगोलिक स्थिति के लिये ही निकाले गये हैं। शुभ विवाह के दिन तय करने के लिये पञ्चाङ्ग शुद्धि पहला कदम है और शादी का दिन तय करने के लिये ज्योतिष विद्या में पारन्गत किसी विद्वान से विचार-विमर्श करना जरुरी है।
Pandit
Bhubneshwar
Kasturwanagar guna
०9893946810
No comments:
Post a Comment