1-सायुज्य मुक्ति के लिए ----------------
कस्तूरी और चंदन से बने शिवलिंग के रुद्राभिषेक से शिव सायुज्य प्राप्त होता है।
2- भू सम्पत्ति के लिए ----------- फूलों से बनाए गए शिवलिंग के पूजन से भू-संपत्ति प्राप्त होती है। 3-संतान की इच्छा के लिए----------
जौ, गेहूं, चावल तीनों का आटा समान भाग मिलाकर शिवलिंग बनाया जाता है। इसकी पूजा से स्वास्थ्य, धनश्री और संतान प्राप्ति होती है।
4-रोग लाभ के लिए----------
मिश्री से बनाए हुए शिवलिंग की पूजा रोग से छुटकारा देती है।
5-सुख-शांति की प्राप्ति के लिए ------
चीनी की चाशनी से बने शिवलिंग का पूजन होता है।
6-बंश बृद्धि के लिए --------
बांस के अंकुर को शिवलिंग के समान काटकर पूजन करने से वंशवृद्धि होती है।
7-सुख और laxmi के लिए -------
दही को कपड़े में बांधकर निचोड़ देने के पश्चात उसमें जो शिवलिंग बनता है उसका पूजन लक्ष्मी और सुख प्रदान करने वाला होता है।
8-खेती में अधिक उपज के लिए -------
गुड़ में अन्न चिपकाकर शिवलिंग बनाकर पूजा करने से कृषि उत्पादन अधिक होता है।
9-फल उत्पादन के लिए ---------
किसी भी फल को शिवलिंग के समान रखकर उसका रुद्राभिषेक करने से बगीचे में अधिक फल उत्पादन होता है।
9--मुक्ति के लिए -------
आंवले को पीसकर बनाए गए शिवलिंग का रुद्राभिषेक मुक्ति प्रदाता होता है।
10-रूप और सौभाग्य के लिए ----------
स्त्रियों को मक्खन को अथवा वृक्षों के पत्तों को पीसकर बनाए गए शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना श्रेयस्कर होता है।
11-अकाल मृत्त्यु से बचने के लिए ---------
दूर्वा को शिवलिंगाकार गूंथकर उसकी पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है।
12-भक्ति और मुक्ति के लिए -----------
कपूर से बने शिवलिंग का पूजन भक्ति और मुक्ति देता है।
13--समृधि के लिए
स्वर्ण निर्मित शिवलिंग का रुद्राभिषेक समृद्धि का वर्धन करता है।
14-धन धान्य के लिए -----
चांदी के शिवलिंग का रुद्राभिषेक धन-धान्य बढ़ाता है।
15----शत्रुओं के दमन और विजय प्राप्ति के लिए-------
लहसुनिया शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं।
16-दरिद्रता दूर करने के लिए---------;
पीतल के शिवलिंग का रुद्राभिषेक दरिद्रता का निवारण करता है।
17--------पारे से बने शिवलिंग का पूजन ---
सर्व कामप्रद, मोक्षप्रद, शिवस्वरूप बनाने वाला होता है। साथ ही ऐसे शिवलिंग का पूजन इन समस्त पापों का नाश कर संसार के सम्पूर्ण सुख प्राप्त होता हे
No comments:
Post a Comment